*पुरुषार्थ की श्रेष्ठ आदिवासी परंपरा के सहभागी बने महामहिम राज्यपाल वनांचल झाबुआ के गोपालपुरा हवाई पट्टी पर एकजुट होकर खेती, पावड़ा एवं तगारी लेकर उपस्थित हुए ग्रामीण जानो ने महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन श्री मंगूभाई पटेल द्वारा 25 फरवरी को हलमा स्थल पर भव्य अभिनंदन किया*
*महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा भारतमाता के जयकारे लगाकर गेती यात्रा का शुभारंभ किया*
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) झाबुआ 25 फरवरी, 2023। महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन श्री मंगूभाई पटेल 25 फरवरी को झाबुआ दौरे पर हेलीकोप्टर से हलमा मैदान हेलीपेड झाबुआ सायं 04ः55 पर झाबुआ आगमन हुआ। हेलीपेड पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, माननीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भानु भूरिया, शिवगंगा से पद्मश्री श्री महेश जी शर्मा, श्री राजाराम कटारा, भाजपा महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी एवं अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा पुष्पगुच्छ से महामहिम का अभिनंदन किया। तत्पश्चात् सायं 05ः00 बजे से सायं 05ः10 तक गेती यात्रा के शुभारंभ किया। महामहिम राज्यपाल द्वारा गेती यात्रा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भारत माता जयकारे लगाए।
इसके पश्चात गेल गेस्ट हाऊस झाबुआ पहुचें। हलमा मैदान झाबुआ पर सायं 06ः00 बजे पहुंचे । महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा सभा स्थल के समीप लगाई गई विकास योजना की प्रदर्शनी जिसमें मुख्य रूप से आदिवासी गुड़िया, आजीविका परियोजना की महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाए गए उत्पाद, कड़कनाथ प्रोजेक्ट, महिला बाल विकास विभाग के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं बेहतर प्रदर्शनी के लिए तारीफ की। आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा भी की । बगैर केमिकल से बनाया गया रंग की भी तारीफ की । महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहा गया कि शासन की विभिन्न योजनाओं को लागू करके जनजाति समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य हो रहा है। देश में जनजाति के विकास के लिए आज जितने कार्य हो रहे हैं वह कभी नहीं हुए हैं। बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे जरूरत होती है उसके खेत में जाकर एक दूसरे की मदद करना, शादी में सहयोग करना, बहुत से ऐसे झगड़े हैं उसको भी निपटाना, यह हलमा जैसे कार्यक्रम में से निकलता है और गांव में धरती माता के अंदर से कैसे पानी निकालना, गांव में तालाब बनाना सरकार नहीं बल्कि खुद जाकर कार्य करना आत्मीयता से गांव के लिए पानी निकालना यह बहुत बड़ी बात है। शिवगंगा के माध्यम से किए जा रहे हलमा की मुक्त कंठ से तारीफ की एवं सिकल सेल एनीमिया के लिए चलाई जा रही जनजागृति की भी सराहना की। इस अवसर पर शिवगंगा के प्रमुख श्री पद्मश्री श्री महेश जी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हलमा के माध्यम से, एक दूसरे की मदद से हम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं एवं समाज को नई दिशा दे सकते हैं । कार्यक्रम का सफल संचालन शिवगंगा के श्री राजारामजी कटारा के द्वारा किया गया । इस अवसर पर माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर एवं श्री नानू राम जी महाराज, माननीय श्री हर्ष जी चौहान द्वारा भी अपना उद्बोधन दिया गया। मंच पर इस गरिमामय कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री अनंत नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सोनल जसवंत सिंह भाबर, माननीय श्री हर्ष जी चौहान, श्री नानू राम जी महाराज भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह पुलिस अधीक्षक श्री अगन जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव , वन मंडल अधिकारी वन मंडल श्री हरे सिंह ठाकुर, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन अपनी गेती ,पावड़ा, तगारी लेकर उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कई गणमान्य नागरिक, आईआईटी के छात्र, एम्स के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे । बड़ी संख्या में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। । कार्यक्रम को देखने के लिए गुजरात, राजस्थान से भी मेहमान लोग आए हुए थे ।