हरदा /भोपाल। कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने बताया कि रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन भोपाल की तर्ज पर हरदा का रेल्वे स्टेशन हाईटेक सुविधाओं के साथ देश के अमृत काल में खूबसूरत बनाया जाएगा।
हाईटेक और खूबसूरत स्टेशन बनाने की स्वीकृति मिलने पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके के अथक प्रयासों के लिए बधाई दी है।*
*कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रेल यातायात के कारण हरदा जिले के लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन जो काम 60 साल में नहीं हुए। वह 8 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे हो रहे हैं एक वर्ष के अंदर हरदा जिले के सभी रेल्वे ओवर ब्रिज और हरदा रेल्वे स्टेशन नया रूप करने का काम कर लिया जाएगा। पटेल ने कहा कि हरदा जिले के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। सड़कों के जाल बिछाने के साथ जिले के सभी रेलवे ओवर ब्रिज बनेंगे*
*उन्होंने बताया कि हरदा जिले के रेल यातायात के कारण जो दिक्कतें थी। उसका मैंने रेल अधिकारियों और जिला कलेक्टर के साथ मौका मुआयना किया और अधिकारियों की उपस्थिति में सर्वे पूरा किया गया ।अधिकारियों को निर्माण कार्यों की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी मैंने दिए हैं।*