कुंभराज– समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने के उद्देश्य से रविवार को संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने तहसील कुंभराज ग्राम करमोदिया क्रिकेट मैदान में विशाल सत्संग समागम का आयोजन LED TV के द्वारा किया गया | बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामों से श्रद्धालु संत जी के प्रवचन सुनने के लिए पहुंचे | चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह जी मौजूद रहे और संत रामपाल जी महाराज के द्वारा लिखित पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा और जीने की राह भेंट की गई |
सत्संग में बताया है कि श्री ब्रह्मा जी, विष्णु जी और महेश जी की उत्पत्ति कैसे हुई ? मोक्ष की प्राप्ति कैसे हो सकती हैं ? तत्वदर्शी संत की क्या पहचान होती है ? सतलोक कैसा दिखता है ? काल ब्रह्म कौन है ? इन सभी प्रश्नों की जानकारी शास्त्रों से प्रमाणित करके बताई गई | सत्संग में उपस्थित सेवादारों ने बताया है कि संत रामपाल जी महाराज का सत्संग एलइडी टीवी के द्वारा करने का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में फैल रहे पाखंडवाद को खत्म करना है दहेज-प्रथा शराब,मांस,तंबाकू, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचारी, भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को दूर कर एक स्वच्छ समाज का निर्माण करना है सत्संग सुनने के बाद एक कई श्रद्धालुओं ने नाम दीक्षा ग्रहण की