चंदेरी (मोहम्मद अजीज/माधव एक्सप्रेस)
मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री निकाह योजना अंतर्गत 13 जोड़ों ने निकाह कुबूल कर अपना नया वैवाहिक जीवन आरंभ किया नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में स्थानीय मेला ग्राउंड में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं चंदेरी शिवपुरी जमा खेड़ी गुलाबगंज भोपाल के वर-वधू शामिल हुए इस मौके पर नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वधू (दुल्हन )के लिए 38 हजार रुपए के उपहार प्रदान किए गए तथा 11 हजार रुपए की नगद राशि वधू के खाते में शासन की ओर से जमा की जाएगी इस मौके पर मोमिन अंसारी इज्तेमाई शादी सम्मेलन कमेटी चंदेरी द्वारा भी शासन की मुख्यमंत्री निकाह योजना अंतर्गत विवाह सम्मेलन में सहयोग प्रदान कर कमेटी की ओर से उपहार भेंट किए गए यह कमेटी पूर्व में 16 सम्मेलनों में 671 जोड़ों की शादियां करा चुकी है इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष दशरथ संतोष कोली उपाध्यक्ष राजीव सिहारे मुस्लिम समाज के अध्यक्ष एडवोकेट इदरीश खां पठान पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश मिश्रा सीएमओ नगरपालिका माधुरी शर्मा मोमिन अंसारी इसज्तेमाई शादी कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद उमर मोहम्मद अकरम मोहम्मद साजिद मोहम्मद इकबाल मोहम्मद फारूक अब्दुल मुकीम इकबाल कारीगर मोहम्मद फहीम जहीर पोस्ती जाहिद अंसारी मुदस्सिर कारीगर जाहिर टुनटुनी अमीन मुखिया पार्षद कदीर पार्षद कपस्या पार्षद सोमानी खालिद मोहम्मद शरीफ बेग मिर्जा लताफत बेग मिर्जा तनवीर जाफरी इसरार मुल्लाजी के अलावा बड़ी संख्या में वर-वधू के रिश्तेदार गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुस्लिम समाज के अध्यक्ष इदरीश खान पठान ने नव दंपतियों के लिए मुबारकबाद दी तथा कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से लोगों के समय की बचत के साथ लाखों रुपए की बर्बादी को भी रोका जाता है पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने कहां की मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में गरीब बेसहारा कमजोर लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाता है कम खर्च में इन लोगों का वैवाहिक दांपत्य जीवन आरंभ हो जाता है वधू पक्ष के परिवार पर बेटी की शादी का बोझ नहीं रहता है कार्यक्रम के अंत में सभी 13 उपस्थित नव दंपतियों को नगर पालिका की ओर से उपहार के साथ वैवाहिक प्रमाण पत्र प्रदान किए गए