निप्र, जावरा वर्तमान समय मे पेट्रोल, डीजल,एवं गैस के बढ़ते दामों को कम करने के लिए जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बालू दास बैरागी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया गया ,जिसमे कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पेट्रोल, डीजल,एवं गैस के दामों में सरकार द्वारा बढ़ोतरी की गई है जिसमे मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक्साइज एव वेट टेक्स स्थानीय शासन द्वारा ज्यादा लगाया गया है,केंद्र सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल एवं एलपीजी गैस में अत्यधिक व्रद्धि कर दी गई है ,जबकि पूरे विश्व मे क्रूड ऑयल की कीमत 70 डॉलर प्रति बेलर है, केंद्र सरकार की नीतियां वर्तमान में जीवन यापन करने वाली जनता की जेब पर भारी बोझ डाल रही है,व्यापारी वर्ग से लेकर किसान व मजदूर का कार्य परिवहन के बिना सम्भव नही है,वही ग्रामीण जन द्वारा खेतो की जुताई में डीजल के भाव अधिक होना गरीब किसानों के लिए परेशानी का बड़ा कारण है, जिसके लिए राज्यपाल जल्द से जल्द पेट्रोल,डीजल,एवं एलपीजी गैस के भावों को सामान्य करने के लिए केंद्र सरकार से अपील कर दामों को आम जनता के लिए कम कर राहत प्रदान कराने का उचित कार्य करे ।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरूण श्रोत्रिय, मोहन सैनी, कन्हैयालाल हाड़ा, फारुख खान,कृष्णा अखेड़िया, अलका अखेड़िया आदि मौजूद रहें।