निप्र, जावरा चिट फंड कम्पनी सहारा इंडिया में अपने भविष्य की पूंजी जमा करने वाले जावरा नगर के दो हजार से अधिक परिवारों की जमा राशि समय अवधि पूरी होने पर भी वापिस नही हो पाई है ,जिसके सम्बंध में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पप्पू चारोड़िया द्वारा पूर्व में बीते कुछ महीनों पहले भी एसडीएम कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री के नाम जनता के हित में भविष्य की जमा राशि को दिलाने के लिए सहारा इंडिया कम्पनी के खिलाफ ज्ञापन दिया था जिस पर शासन द्वारा अब तक कोई संज्ञान में नही लिया गया, वही जनता की शिकायत पर पप्पू चारोड़िया द्वारा पुनः एसडीएम के समकक्ष जाकर जनता के चिट फंड कम्पनी सहारा इंडिया में डूबे पैसे दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया वही चारोड़िया द्वारा बताया गया कि सरकार सहारा इंडिया की सम्पत्ति नीलम कर गरीब जनता की जमा पूंजी वापिस करे अन्यथा एनएसयूआई जल्द कार्यवाही न होने पर जनता के हित के लिए आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।इस दौरान हमीर सिंह सोलंकी,अब्बास बोहरा,पुखराज चारोड़िया,संदीप पटेल,शाहनवाज पटेल,वसीम शेख़,बंटी रशीद खान,सलमान बुखारी आदि मौजूद थे।