नई दिल्ली । भारतीय खुफिया एजेंसियों ने कश्मीर पर पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद में स्थित पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से 3 फरवरी को दुनियाभर में मौजूद सभी दूतावास और हाई कमीशन को भेजे एक सीक्रेट नोट में भारत के खिलाफ कश्मीर पर साजिश को कैसे अंजाम देना है, उसके लिए टूलकिट भी शेयर किए गए हैं। पाकिस्तान 5 फरवरी को कश्मीर एकता दिवस मनाता है। इसकी आड़ में पाकिस्तान ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने के लिए बड़ी प्लानिंग की है, जिसके तहत भारत के खिलाफ दुनियाभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कराने की योजना बनाई गई है। इस्लामाबाद में पाकिस्तान की आईएसआई और पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने सभी दूतावास को फैक्स और ईमेल के जरिये ये बताया है कि किस तरीके से कश्मीर में तैनात भारतीय सुरक्षाबलों के खिलाफ झूठे मानवाधिकार हनन के मामलों को सामने लाना है। जिसके जरिए दुनिया के देशों को भारत के खिलाफ गुमराह किया जा सके। अमेरिका में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास ने तो कश्मीर को लेकर बकायदा वेबीनार का आयोजन किया। पाकिस्तान सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने कश्मीर को लेकर प्रोपोगेंडा पोस्टर जारी किया और टिवटर पर ट्रेंड करवाने के लिए कुछ हैश टैग भी जारी किए हैं। भारत की खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान की इस साजिश पर नजर बनाए हुए हैं।
