अमिताभ पाण्डेय
भोपाल । सदन से सड़क तक जनहित के विषयों को जोरदार तरीके से उठाने वाले गंभीर चिंतक – ओजस्वी वक्ता पारस सकलेचा को कांग्रेस हाईकमान ने नई जिम्मेदारी दी है।
उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने महासचिव नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले श्री नाथ ने पूर्व विधायक श्री सकलेचा को कांग्रेस आरोप पत्र समिति का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया था । श्री सकलेचा के मार्गदर्शन में यह समिति वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा की गई अनियमितताओं के खिलाफ सप्रमाण अपनी आवाज बुलंद कर रही है।
श्री सकलेचा ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा सरकार के जनविरोधी कार्यों , भ्रष्टाचार , नियमों के दुरपयोग के बारे में तथ्य – प्रमाण – आंकड़े सहित आरोप पत्र तैयार किया जा रहा है ।
इसके आधार पर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के घपले – घोटालों पर केंद्रित एक
पुस्तक का प्रकाशन भी किया जाएगा ।
इस पुस्तक में सौ से अधिक घपले – घोटालों को उजागर किया जाएगा ।
पूर्व विधायक और रतलाम के महापौर रहे श्री सकलेचा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें महासचिव नियुक्त कर उन्हें संगठन की मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी हैं, जिसको वे समर्पित भाव से निभाएंगे।
मध्यप्रदेश के ऊर्जावान जनप्रतिनिधि पारस दादा को महासचिव नियुक्त किए जाने पर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली सामाजिक संस्था युवाम के सभी सदस्यों ने बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। युवाम के साथी धर्मेंद्र मण्डवारिया ने विश्वास प्रकट किया है कि पारस दादा प्रदेश कांग्रेस महासचिव के रूप में जनसेवा और जनहित के लिए संघर्ष के नए कीर्तिमान बनाएंगे ।
इससे आगामी विधानसभा चुनाव में मिलने वाले जनमत से मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार जरूर बनेगी।
