लोगों ने किया कमेंट-डिंपल भाभी को भी बधाई दे दो
लखनऊ । गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली जीत से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इसको लेकर भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। इसी क्रम में भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने गुजरात की जीत पर खुशी व्यक्त की तो सोशल मीडिया यूजर्स डिंपल यादव का जिक्र करने लगे।
अपर्णा यादव ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से लिखा कि “गुजरात विधानसभा में ऐतिहासिक और प्रचंड जीत पर देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार। यह गुजरात की विजय है। यह विकास और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति जन–जन के विश्वास की विजय है।”अपर्णा यादव के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स समाजवादी पार्टी की नेत्री डिंपल यादव का जिक्र करने लगे। दरअसल मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने जीत दर्ज की है। इसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वह डिंपल यादव को भी बधाई दे दें। कुलदीप यादव नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया ” मैनपुरी के लिए भी एक ट्वीट कर दीजिए भाभी जी डिंपल भाभी लगभग 3 लाख वोट से आप की भाजपा को मैनपुरी से खदेड़ दिया है।”अल्पना नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं– भाभी जी मैनपुरी में तो डिंपल भाभी भी जीती हैं उनको भी तो बधाई दे दीजिए। मुकेश नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि पार्टी कोई भी हो लेकिन अपने व्यक्तिगत व्यवहार में इतना बदलाव नहीं करना चाहिए क्योंकि यादव परिवार ही आपका मूल परिवार है लेकिन आज आप डिंपल की जीत पर उन्हें बधाई नहीं दे रही है।
राहुल यादव नाम की एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि यदि गुजरात मोदी जी की वजह से मिला तो हिमाचल किसकी वजह से गया? प्रदीप नाम के एक यूजर ने लिखा कि जेठानी को बधाई नहीं दोगी क्या? मोहित नाम के एक यूजर ने लिखा “डिंपल भाभी भी चुनाव जीत गई हैं उसकी खबर नहीं लगी है क्या?” बता दें कि गुजरात में दो चरणों में हुए मतदान की वोटिंग 8 दिसंबर को हुई। इन चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया। यहां पर बीजेपी ने 156 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की है।