इन्दौर । जननायक शहीद टंट्या मामा बलिदान दिवस पर 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के स्थल नेहरू स्टेडियम में प्रवेश तथा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गयी है। कार्यक्रम में आने वाले समस्त बस वाहनों/ अतिथियों को निर्धारित मार्ग का पालन कर निर्धारित प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक प्रवेश कर सकेंगे।
इन्दौर शहर में अन्य जिलों गाँवों एवं अन्य स्थानों से किसी भी दिशा से आने वाले वाहन/अतिथियों को केवल दो स्थानों बायपास बिचौली मर्दाना चौराहा एवं बायपास देवगुराड़िया चौराहा होकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश सुविधा रहेगी।
जिला उज्जैन देवास नीमच रतलाम धार झाबुआ एवं अलीराजपुर से आने वाली बसें प्रवेश द्वार बायपास से बिचौली मर्दाना चौराहा से पीपल्यारहाना चौराहा होकर निर्धारित पार्किंग स्थल पहुँचेगी।
जिला खरगोन बड़वानी खण्डवा बुरहानपुर से आने वाली बसें प्रवेश द्वार राऊ चौराहा होकर देवगुराडिया तीन ईमली चौराहा मुसाखेड़ी चौराहा होकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पहुँचेंगी।
बस प्रभारी द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा चिन्हित बस पार्किंग जैसे पी-1 पी-2 पी-3 पी-4 पी-5 पी-6 पी-7 पी-8 में वाहन पार्क करने के पश्चात् पार्किंग स्थान परिवर्तित न हो। कार्यक्रम समाप्त होने पर अतिथिगण पुनः पार्किंग स्थल से प्रस्थान करेंगे। प्रत्येक पार्किंग स्थलों पर सभी जिलों की बसों की पार्किंग हो सकती है।
:: आठ पार्किंग स्थल बनाए गए ::
पार्किंग स्थल पी-1 एग्रीकल्चर कॉलेज मेन कैम्पस मुख्य भवन के पास में 450 बसों की व्यवस्था रहेगी। इसी तरह पार्किंग स्थल पी-2 में 800 बसें पार्क की जा सकेंगी। यह पार्किंग स्थल एग्रीकल्चर कॉलेज पीपल्याहाना रोड़ शिव मंदिर के पास रहेगा। इसी तरह पार्किंग स्थल पी-3 ए.आई.सी.टी.एस.एल डिपो में 250 बसें पार्किंग स्थल पी-4 मसिही कन्या विद्यालय में सौ बसें पार्किंग स्थल पी-5 जेल के किनारे 40 बसें पार्किंग स्थल पी-6 सीपीडब्ल्यू बंगला में 300 बसें पार्किंग स्थल पी-7 रेड चर्च मैदान पीएससी के सामने दो सौ बसें तथा पार्किंग स्थल पी-8 होमगार्ड कार्यालय परिसर में 100 बसें पार्क की जा सकेगी। इस तरह कुल 2240 बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गयी है।