इन्दौर । साइबर ठगों द्वारा एसबीआई की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को लिंक भेज उनसे ठगी करने की क्राइम ब्रांच के पास एक सप्ताह में आधा दर्जन से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं। इनमें ठगों द्वारा लोगों से लाखों रुपए की ठगी की गई है। बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने कई फर्जी वेबसाइट बना ली हैं जिनमें एक वेबसाइट एसबीआई के नाम से भी है। जब लोग सर्च करते हुए यदि गलती से उस पर पहुंच गए तो कुछ लोगों को क्रेडिट कार्ड और केवाईसी अपडेट के नाम पर लिंक भेजी गई। उन्होंने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया उनके खाते से पैसा निकल गया। वो तो मैसेज आने पर उनको ठगी का पता चला।
डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल के अनुसार एक सप्ताह में एसबीआई की फर्जी वेबसाइट के जरिए आधा दर्जन लोगों के साथ लाखों की ठगी हुई है। पुलिस शिकायतों की जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब भी कोई वेबसाइट पर जाए तो उसे ध्यान से देखें जल्द बाजी नहीं करें। यदि वह फर्जी है तो ध्यान से देखने पर ही पता चल जाएगा कि वह फर्जी है। वहीं एसबीआई के मामले में भी एसबीआई के आगे कुछ और नाम जुड़ा हुआ होता है। यदि लोग इस पर ध्यान देंगे तो ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं। उनका कहना है कि कोरियर सर्विस और ट्रेवल्स के नाम पर भी कई फर्जी वेबसाइट बनी हुई हैं जिससे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।