इंदौर 25 नवम्बर, 2022
भारतीय डाक विभाग एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा माह नवम्बर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत डाकघर बचत बैंक की विभिन्न योजनाओं एवं साथ ही आईपीपीबी द्वारा प्रदाय किये जाने वाले विभिन्न उत्पादों को आम नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है। डाकघर इंदौर नगर मंडल के अधीक्षक ने बताया कि डाकघर बचत बैंक के अंतर्गत बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, मासिक आय योजना, सावधि जमा खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, लोक भविष्य निधि खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र एवं किसान विकास पत्र जैसे खाते खोलकर उच्च ब्याज दरों का लाभ लिया जा सकता है।
इसके साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा करंट एवं सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जिसमें IPPB एप के माध्यम से आसानी से फण्ड ट्रान्सफर किया जा सकता है। इसके अलावा इंडिया पेमेंट्स बैंक द्वारा आयु वर्ग 18 वर्ष से 65 वर्ष तक के नागरिकों के लिए जनरल इंश्योरेंस केटेगरी के अंतर्गत ग्रुप एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी प्रदाय किया जा रहा है जिसमें प्रतिवर्ष 399 रूपये में दस लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कराया जा सकता है। साथ ही 5 वर्ष तक की आयु के बालक-बालिकाओं के आधार एनरोलमेंट की सुविधा भी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एवं भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रदाय की जा रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि अपने नजदीकी डाकघर में सम्पर्क कर उक्त योजनाओं का लाभ उठाये।