एयर इंडिया की 10 में 9 उड़ानें बिलकुल सही समय पर
नई दिल्ली । टाटा के कमान संभालते ही एयर इंडिया की ऑनटाइम परफॉरमेंस में बड़ा सुधार देखने को मिला है। इस मामले में उसने इंडिगो एयरलाइन को भी पीछे छोड़ दिया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के डेटा के अनुसार अक्टूबर 2022 में एयर इंडिया पंक्चुअलिटी के मामले में पहले नंबर पर रही है। एयर इंडिया की ऑन टाइम परफॉर्मेंस 90.8 फीसदी रही है। इसका मतलब है कि एयर इंडिया की 10 में से 9 उड़ानें अपने निर्धारित समय पर ही उड़ीं। सितंबर में एयर इंडिया की ऑन टाइम परफॉर्मेंस 87.1 फीसदी थी। एक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में ऑन-टाइम परफॉर्मेंस में दूसरे स्थान पर टाटा की ही दूसरी एयरलाइन विस्तारा रही। विस्तारा की 89.1 फीसदी उड़ानें समय पर थी। सितंबर में यह आंकड़ा 91 फीसदी था. तीसरे स्थान पर एयर एशिया का नाम है। एयरएशिया की 89.1 फीसदी उड़ानें समय पर रही। ऑन टाइम परफॉर्मेंस में इंडिगो को चौथा स्थान अक्टूबर में मिला। इंडिगो की 87.5 फीसदी उड़ानें सही समय पर थी।
अक्टूबर 2022 में भारत में हवाई सफर करने वालों की संख्या मासिक आधार पर 10.2 फीसदी और वार्षिक आधार पर 27 फीसदी की वृद्धि हुई है। अक्टूबर में 114.07 लाख लोगों ने हवाई सफर किया। इंडिगो की अक्टूबर में बाजार हिस्सेदारी 56.7 रही। सितंबर में इसका मार्केट शेयर 57.7 था। एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में घटकर 9.1 फीसदी रह गई। सितंबर में यह 9.2 फीसदी थी। इसी तरह विस्तारा का शेयर भी सितंबर के 9.6 फीसदी से गिरकर 9.2 फीसदी रह गया। आकासा एयर की बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर में सितंबर की 0.9 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 1.4 फीसदी हो गई। इसी तरह एयरएशिया की बाजार हिस्सेदारी भी अक्टूबर में बढ़ी। सितंबर में जहां इसका शेयर 5.9 फीसदी था, वहीं अक्टूबर में यह करीब दो फीसदी बढ़कर 7.6 फीसदी हो गया।