नई दिल्ली । गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट अपने कर्मचारियों में से करीब 10000 कर्मचारियों को बाहर निकालने की योजना बना रही है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक अलग-अलग टीम के मैनेजर से कर्मचारियों का आंकलन करने को कहा गया है और जिन कर्मचारियों की परफॉर्मेंस खराब पाई जाएगी, उनसे कंपनी छोड़ने को कहा जाएगा। 6 प्रतिशत कर्मचारियों का मतलब है कि गूगल के करीब 10000 से ज्यादा स्टाफ की छुट्टी होना। फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह आंकलन और छंटनी चुनिंदा वर्टिकल में होगी या फिर पूरी कंपनी में यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने पिछली तिमाही में बड़ी संख्या में भर्तियां की हैं और शायद इसकी वजह कोरोना महामारी के दौरान हुई ग्रोथ रही। हालांकि, विशेषज्ञ की राय इस बारे में अलग-अलग है। ब्रिटिश अरबपति फंड मैनेजर क्रिस्टोफर हॉन ने हाल ही में इशारा किया था कि आमतौर पर गूगल के कर्मचारियों को बाकी इंडस्ट्री की तुलना में ज्यादा सैलरी मिलती है। खबरों के मुताबिक, 2017 के बाद से गूगल के कर्मचारियों की संख्या में सालाना करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है और विशेषज्ञ ने यह संख्या कम करने की सलाह दी है ताकि भविष्य में कंपनी खुद को मजबूत रख सके। बताया जा रहा है कि अल्फाबेट दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। कंपनी के पास फिलहाल करीब 1,87,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं और एक फाइलिंग के मुताबिक उन्हें औसतन करीब 2,95,884 डॉलर (करीब ढाई करोड़ रुपये) का सालाना वेतन मिलता है। महालांकि, कंपनी का लाभ अचानक कम हुआ है। 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी को पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में करीब 27 फीसदी का घाटा हुआ है और कंपनी द्वारा की जा रही छंटनी का यह एक बड़ा कारण हो सकता है।