नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद मीनाक्षी लेखी ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सराकर पर निशाना साधा है। लेखी ने कहा कि ठग सुकेश चंद्रशेखर के कथित पत्र में जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया गया है। ‘वसूली भाई’ ने ‘महाठग’ को ही ठग लिया है। लेखी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन जेल के अंदर रंगदारी का धंधा चला रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में दिल्ली सरकार ने जो भी स्कीम बनाई वह स्कैम में तो बदला ही, लेकिन जब उनके मंत्री सत्येन्द्र जैन जेल के अंदर बंद हुए तो वहां भी भ्रष्टाचार करने से पीछे नहीं हटे। मैं दिल्ली सरकार से सत्येंद्र जैन को किसी और जेल में शिफ्ट करने की मांग करती हूं। केजरीवाल सरकार बताए कि ‘आप’ ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? केजरीवाल जी का कार्यालय भ्रष्टाचार से भरा है और शासन से मुक्त है। लेखी ने कहा कि ‘आप’ के नेता दूसरे राज्यों में जाकर दिल्ली की सच्चाई बताने की जगह झूठा प्रचार करते हैं। वह बताते क्यों नहीं कि वे दिल्ली में एक ऐसी सरकार चला रहे हैं, जिसका हर विभाग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है। मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन और तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल उनकी शिकायत सार्वजनिक होने के बाद उन्हें धमकी दे रहे हैं।