भोपाल/हरदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी मातृभाषा के साथ विद्या अध्ययन के विजन और संकल्प को लागू करने में मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होने जा रहा है।कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने जारी संदेश में कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर कॉलेजो में पढ़ाई हिंदी में हो। इसके लिए पीएम मोदी के विजन को प्रदेश में मूर्तरुप में उतारा जा रहा है। पाठ्यक्रम पूरा हिंदी में बनकर तैयार हो गया है।इसकी शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को भोपाल से मेडिकल कॉलेजों में करने जा रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को में बधाई देता हूं। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं।