परिस्थिति कुछ भी हो सरकार को चाहिए कि गायों के लिए अलग से एक जगह लेकर उनको रखें वहां पर उनका उपचार कराएं क्योंकि हिंदू धर्म में गाय का स्थान माता के समान होता है
राजस्थान के दौसा से अभिजीत दुबे की खास रिपोर्ट माधव एक्सप्रेसi
राजस्थान सरकार के खोखले वादे असलियत इससे बिलकुल विपरीत है राजस्थान के मुख्य जगहों जिलों में दोसा से लेकर सवाई माधोपुर तक हर गांव तहसील रोड पर गाय दुर्लभ स्थिति मरणासन्न स्थिति पर आपको मिलेगी यह वास्तविकता है* माधव एक्सप्रेस के रिपोर्टर अभिजीत दुबे ने जब इसकी पड़ताल करना चाहि तो स्थिति गंभीर मिली करीब 200 से 300 किलोमीटर में हर जगह रोड पर गायों का जमावड़ा है गाय रोड पर झुंड के रूप में बैठी हुई है जो लंपी वायरस का शिकार है जिनको पशु मालिकों ने घर से निकाल कर रोड पर छोड़ दिया कुछ गाय तो नाली पर अत्यंत गंभीर स्थिति में पड़ी हुई मिली जिसका *वीडियो एवं फोटो माधव एक्सप्रेस ने बनाया यह वीडियो 25 सितंबर 2022 का है जब आप यह फोटो वीडियो देखेंगे तो आपको भी आश्चर्य होगा कि इतने बड़े बड़े वादे करने के बाद भी गायो कि स्थिति आज भी यही है जिसका कोई रखरखाव करने वाला नहीं है सड़क पर गायों का झुंड होने से दुर्घटना की संभावना भी रहती है लेकिन इसके विपरीत भी राजस्थान शासन प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है परिस्थिति कुछ भी हो सरकार को चाहिए कि गायों के लिए अलग से एक जगह लेकर उनको रखें वहां पर उनका उपचार कराएं क्योंकि हिंदू धर्म में गाय का स्थान माता के समान होता है
गोवंश के साथ ही पशुओं में तेजी से फैल रहे लंपी संक्रमण की रोकथाम, वैक्सीनेशन और उचित उपचार की मांग होने के बाद भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है: 10 लाख से ज्यादा मवेशी लंपी वायरस की चपेट में, 7 जिलों में जीरो वैक्सीनेशन
इधर सरकार बोली, ‘फिलहाल ऑल इज़ वेल’
पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा, यह बात उन्होंने 8 सितंबर 2022 को कहीं प्रदेश में अभी तक 6 लाख 87 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। पश्चिमी राजस्थान में संक्रमण एवं मृत्यु दर में लगातार गिरावट आ रही है। जैसलमेर जिले में पिछले एक सप्ताह से लंपी रोग से किसी जानवर के मरने की रिपोर्ट नहीं मिली है।राज्य सरकार यह भी दावा कर रही है, लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गोवंशीय पशुओं में टीकाकरण युद्ध गति से किया जा रहा है।