मुख्य सीट पर बाबा महाकाल की छवि को विराजमान किया,,,
बैठक में लिया गया निर्णय,,, महाकाल कारिडोर नाम महाकाल लोक तय किया गया,,,
उज्जैन में स्वतंत्रता के बाद पहली बार मध्यप्रदेश शासन की मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई
2017 में महाकाल लोक विस्तार हेतु प्रस्ताव पास हुआ था,उस समय कल्पना बनाई थी,2018 में टेंडर बुलाये गए,कांग्रेस सरकार में ठंडे बस्ते में चला गया,2020 में जब शिवराज पुनः सीएम बने तो 856 करोड़ स्वीकृत किया,दो चरणों मे काम होंगे पहले चरण का काम पूरा हो चुका है जिसका लोकार्पण करने पीएम आ रहे है,,
महाकाल कॉरिडोर का नाम बदलकर महाकाल लोक किया गया
उज्जैन में होगा हवाई पट्टी का विकास,41 करोड़ भूअर्जन,39 करोड़ विकास हेतु हवाई पट्टी उज्जैन के लिए स्वीकृत ,,,
उज्जैन पुलिस बेंड में शामिल होंगे 36 कर्मचारी, वृहद होगा बेंड का स्वरूप,,,
शिप्रा प्रवाहमान रहे इसलिए रिवर लेक फ्रंट की तर्ज पर होगा घाटों का विस्तार ,,