15 यात्री गंभीर रूप से झुलसे | DNA से होगी पहचान | बस में 57 लोग थे सवार

जैसलमेर, मंगलवार। जैसलमेर–जोधपुर हाईवे पर दोपहर करीब 3:30 बजे एक एसी स्लीपर बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। बस में सवार 20 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के समय बस में कुल 57 लोग सवार थे।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बस बनी आग का गोला

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आग इतनी तेज थी कि बस कुछ ही मिनटों में आग के गोले में बदल गई। जान बचाने के लिए कई यात्रियों ने चलती बस से छलांग लगा दी।
19 लोगों की मौके पर मौत, 79 वर्षीय हुसैन खां ने जोधपुर में दम तोड़ा
कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि 19 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। 79 वर्षीय हुसैन खां ने जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ा।
2 बच्चे और 4 महिलाएं सहित 15 गंभीर घायल
हादसे में 2 बच्चों और 4 महिलाओं सहित 15 यात्री गंभीर रूप से झुलसे हैं।
तीन एंबुलेंस से घायलों को जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सबको जोधपुर रेफर कर दिया गया। अधिकांश यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हुए हैं।
बस पूरी तरह जलकर खाक | शवों की पहचान नहीं हो पा रही
कलेक्टर ने बताया कि बस पूरी तरह जल गई है और शव इस कदर जले हुए हैं कि पहचान संभव नहीं है। शवों की पहचान DNA टेस्ट से की जाएगी।
DNA पहचान के लिए प्रशासन ने परिजनों से संपर्क की अपील की
शवों की पहचान हेतु अहमदाबाद प्लेन क्रैश जैसी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क साधने की अपील की है।
