अशोकनगर । नवीन कृषि मंण्डी पर आयोजित होने वाली तर्पण शिव महापुराण कथा का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा पुराना बाजार स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर श्री तारवाले बालाजी मंदिर के लिए रवाना हुई। कलश यात्रा के आगे कथा के मुख्य यजमान क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव सिर पर पवित्र ग्रंथ रखकर पैदल चल रहे थे। इनके पीछे पीले वस्त्र धारण किये सैकड़ों की संख्या में महिलाए सिर पर कलश लेकर चल रही थी।
नगर में पहली बार शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन नवीन कृषि उपज मंडी में होगा आज से कथा प्रारंभ होगी। इससे पहले रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली। सांसद डॉक्टर केपी यादव शिव महापुराण को लेकर अपने सर पर रख कर आगे बढ़ते हुए गए, साथ ही उनकी पत्नी अनुराधा यादव कलश लेकर चले उनके आगे और उनके साथ में हजारों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए तार वाले बालाजी मंदिर पहुंची। कलश लिए हुए सभी महिलाएं पीली साड़ी पहन कर शामिल हुई। कलश यात्रा में कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा जी के पहुंचते ही हर-हर महादेव के जयकारे गूंज उठे।
कलश यात्रा के दौरान शिव महापुराण की जगह-जगह पुष्पवर्षा कर आरती की गई। शहर वासियों के द्वारा कलश यात्रा में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर घंटों तक श्रद्धालु चलते रहे। कलश यात्रा में महाराष्ट्र से आए ढोल ताशे आकर्षण का केंद्र रहे। कथा 19 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगी।