गुना । मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग द्वारा संचालित मछुआ क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत गुना जिले के मछुआरों को लाभांवित किया जा रहा है। जिले में संचालित योजनांतर्गत जिले के समस्त मछुआरों को योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।
सहायक संचालक मत्स्य विभाग गुना फिरोजुद्दीन पाशा द्वारा बताया गया कि जिले में मछुआ के लिए मछुआ क्रेडिट कर्ड योजना संचालित है। जिले के समस्त मछुआ जो मत्स्य क्रय, विक्रय अथवा नदियों में मत्स्याखेट, मत्स्य बीज संवर्धन या मछुआ सहकारी समिति समूहों के सदस्य, निजी मत्स्य पालकों को इस योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।
मत्स्य विभाग गुना द्वारा इसी योजनांतर्गत कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा जनप्रतिनिधियों सहित जिला स्तरीय शिविर के दौरान विकास खण्ड चांचौडा के हितग्राहियों को 10 हजार रूपये प्रति सदस्य क्रेडिट कार्ड राशि बैंक आफ इंडिया शाखा बीनागंज द्वारा स्वीकृत कर वितरण कराया गया। हितग्राही दोलराम भील, नारायण सिंह भील, रामसिंह भील, कीर्तिभील, रामकिशन भील निवासी खानपुरा विकास खण्ड चांचौडा जिला गुना को कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविंद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय, मत्स्य निरीक्षक डीएस मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदाय किया गया।