इन्दौर । देवी अहिल्या की नगरी इन्दौर में विद्वतजनों का सम्मान हमेशा से होता है, सनातन संस्कृति में वास्तु, कर्मकांड और ज्योतिष अद्वितीय स्थान है। रविवार 18 सितंबर को इन्दौर में देशभर के नामचीन ढाई सौ से ज्यादा विद्वतजन शामिल होंगे और समसामयिक मुद्दों पर चर्चा कर अपने-अपने विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
आखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु कर्मकांड महासम्मेलन रविवार 18 सितम्बर 2022 को हँसदास मठ, बड़े गणपति,एयरपोर्ट रोड़, इन्दौर में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन सर्व ब्राह्मण राष्ट्रीय महासंघ के बैनर तले हो रहा है। इस कार्यक्रम में पूरे देश से 250 ज्योतिष, वास्तु, हस्तरेखा, कर्मकांडी विद्वान शामिल होंगे। वरिष्ठ विद्वान अपना-अपना शोधपत्र मंच से पड़ेंगे। सभी आमंत्रित विद्वानों का शील्ड, सर्टिफिकेट, शाल, श्रीफल देकर सम्मान किया जाएगा। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री योगेन्द्र महंत करेंगे।
सम्मेलन संयोजक पं. नीरज शर्मा पाटन वाले ने बताया कि मुख्य रूप से दिल्ली से जी.डी. वशिष्ट, मुम्बई से नितिन गोटी, दिल्ली के शुभेष शरमन, राघव भट्ट अहमदाबाद से ज्योतिषी आ रहे है। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व राज्यमंत्री दर्जा पं. योगेंद्र महंत, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सुश्री उषा ठाकुर सांस्कृतिक मंत्री विशेष अतिथि रहेंगे। इस बार हो रहा है ज्योतिष सम्मेलन की खासियत यह रहेगी कि देश में वर्तमान सामाजिक धार्मिक और राजनीतिक मुद्दों पर विद जन चर्चा तो करेंगे। इसके साथ ही अपने अपने विषय पर विषय शोध पत्र भी पढ़ेंगे। कार्यक्रम में ज्योतिष और कर्मकांड के छात्र इन विद्वानों से प्रत्यक्ष प्रश्न भी कार्यक्रम के दौरान कर सकेंगे।