इन्दौर । यातायात पुलिस की रेड लाइट उल्लंघन और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ की जा रही चेकिंग कार्रवाई में कल शाम कृषि कॉलेज, पलासिया और गीता भवन पर यातायात पुलिस ने वाहनों की जांच की। इस दौरान एक कार ने रेड लाइट उल्लंघन किया, तो वह पुलिस की नजर में आ गई। एमपी 09 सीएन 1651 को गलती करने का बड़ा जुर्माना भरना पड़ा। मौके पर किए गए रेड लाइट उल्लंघन के अलावा वाहन चालक के 15 अन्य लंबित चालान निकले, जिसका क्यूआरटी 3 प्रभारी सुरेंद्र सिंह चौहान ने 8000 का जुर्माना जमा करवाया। इसके अलावा बंगाली चौराहा पर टीआई दिलीप सिंह परिहार ने टीम के साथ सड़क पर अव्यवस्थित खड़ी बसों और सड़क पर सवारी उतारने और चढ़ाने वाली बसों पर कार्रवाई की 17 से अधिक ऐसी बसों पर टीआई दिलीप सिंह परिहार ने जुर्माना लगाकर चालान वसूला।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों लगातार शिकायतें मिलने के बाद यातायात पुलिस ने यातायात की व्यवस्था बिगाड़ते लोक परिवहनों के साथ ही अव्यवस्थित तरीके से सड़क पर खड़ी होने वाली बसों पर कार्रवाई शुरू की है।