इन्दौर । इन्दौर निवासी सब इंजीनियर बिल पास करने के नाम पर पंचायत सचिव से ही रिश्वत मांग रहा था। मामले में कार्रवाई करते लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत झाबुआ के एक उपयंत्री को दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा।
लोकायुक्त पुलिस को राणापुर पंचायत के सचिव कल्याणसिंह पिता दलसिंह ने कुछ दिन पहले शिकायत की थी कि उनकी पंचायत में एक तालाब का निर्माण कार्य किया गया था। इसका बिल बनाने और कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र देने के लिए जनपद पंचायत का उपयंत्री देवेंद्रसिंह ठाकुर निवासी प्रजापत नगर इन्दौर दस हजार की रिश्वत मांग रहा है। इस पर लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप टीम गठित कर झाबुआ भेजी। कल जैसे ही उपयंत्री ने रिश्वत की दस हजार की राशि ली टीम ने रंगेहाथों पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बताते हैं कि उसकी पहले भी कई शिकायतें पंचायत में पहुंची हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते सचिव ने इन्दौर लोकायुक्त को शिकायत की थी।