नई दिल्ली । एयर इंडिया ने कहा है कि वह अगले 5 वर्षों में घरेलू बाजार में अपनी हिस्सेदारी को 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाएगा। वहीं मौजूदा समय में कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अच्छी वृद्धि की है। एयर इंडिया ने अगले पांच वर्षों के लिए एक योजना तैयार की है जिसे विहान.एआई नाम दिया गया है। इसमें कुछ अहम लक्ष्य तय किए गए हैं जिन्हें आने वाले समय में कंपनी को हासिल करना है। एयर इंडिया जल्द ही लगभग 200 छोटे ,320 नियो जेट और बड़े एयरक्राफ्ट का ऑर्डर देने की तैयारी कर ही है जिनकी आपूर्ति अगले वित्त वर्ष की शुरुआत तक होने की संभावना है। एयर इंडिया ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह इस दिसंबर तक अपने बेड़े में 30 नए विमान जोड़ेगी। इनमें 5 बड़े बोइंग प्लेन शामिल हैं ताकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर आवाजाही को बढ़ाया जा सके। टाटा समूह एयर इंडिया में नए निवेश के लिए 4 अरब डॉलर जुटाने की भी योजना बना रहा है वहीं इस कंपनी की इस 5 वर्षीय योजना में कस्टमर सर्विस, टेक्नोलॉजी, प्रॉडक्ट, विश्वसनीयता और अतिथि सत्कार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
