कुबेरेश्वर धाम जाने वालें यात्रियों का हुआ स्वागत
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) कैलाशविजयवर्गीय फैन्स क्लब एवं बंटी भैया मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में थांदला से प्रसिद्ध कथावाचक पण्डित प्रदीप मिश्राजी के पावन धाम कुबेरेश्वर महादेव सीहोर के लिए 120 सवारियों को लेकर दो बस रवाना हुई। यात्रा संयोजक बंटी मिश्रा, पवन नाहर, समकित तलेरा, कमलेश दायजी, विजय पाटीदार (युवी) ने बताया कि यात्रा झाबुआ अंचल की शिव भक्त महिलाओं को कुबेरेश्वर धाम तीर्थ दर्शन कराने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को चाय नाश्ता व एक वक्त को भोजन भी समिति द्वारा दिया जा रहा है। यात्रा का खर्च कैलाश विजयवर्गीय फैंस क्लब द्वारा वहन किया जा रहा है। यात्रा थांदला के प्रसिद्ध बावड़ी मन्दिर से प्रातः 7 बजे बावड़ी मन्दिर महंत नारायण दासजी महाराज,मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, राजू धानक, नटवर पंवार, तूलसी मेहते की मौजूदगी में रवाना हुई। यात्रा में बंटी मिश्रा, कमलेश दायजी,समकित तलेरा पवन नाहर, विजय पाटीदार, मनीष वाघेला, सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, भगवतीलाल पाटीदार (नारायण), कृष्णकांत चौहान, तुषार प्रजापति, सुरेश गिरी, मनोज बारोठ, प्रेम प्रजापति, जीवन मेड़ा, राज मालवी, गजेंद्र वैरागी आदि कैलाशविजयवर्गीय फैन्स क्लब व जीव दया अभियान की सक्रिय भूमिका रही। यात्रा का रायपुरिया पंचायत ने किया स्वागत कुबेरेश्वर धाम यात्रा का रायपुरिया ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती होमी नंन्दू निनामा, उपसरपंच दीपिका पवन सौलंकी, राजू मालवी, मोहनलाल पाटीदार, पवन पाटीदार, गोपाल चोयल, सुरेशगिरी, पंकज मेहसन आदि ने गर्मजोशी से स्वागत कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कैलाशविजयवर्गीय फैंस क्लब द्वारा आगामी वर्ष 2023 में अप्रेल माह में पण्डित प्रदीपजी मिश्रा की कथा झाबुआ ज़िलें के थांदला व रायपुरिया में करवाना प्रस्तावित है जिसको लेकर भी अंचल में काफी उत्साह का वतावरण निर्मित हो गया है।