नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ केवल 12 रन ही बना पाये पर इसके बाद भी उनके नाम एक अहम रिकार्ड दर्ज हो गया है। रोहित टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। रोहित ने इस मैच में 18 गेंदों पर एक छक्के की सहायता से 12 रन बनाए।
रोहित अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर पहुंच गये हैं। गप्टिल अब दूसरे नंबर पर खिसक गये हैं जबकि विराट कोहल तीसरे नंबर पर हैं। रोहित के अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 133 मैचों में 4 शतक की सहायता से 3499 रन हो गये हैं। वहीं गप्टिल ने 121 मैचों में 2 शतक की मदद से 3497 रन बनाए हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर आये विराट ने अब तक 100 मैचों में 3343 रन बनाए हैं।
