काेरबा l काेरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ काेरबा पुलिस अधीक्षक संताेष कुमार सिंह भी उपस्थित थे प्रेस क्लब के पदाधिकारियाें समेत उपस्थित सभी सदस्याें ने पुष्पगुच्छ देकर आईजी डांगी व पुलिस अधीक्षक संताेष सिंह का स्वागत किया। आईजी रतनलाल डांगी काे राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने पर प्रेस क्लब परिवार ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
प्रेस क्लब परिवार की ओर से संरक्षक कमलेश यादव, उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, सचिव दिनेश राज, कार्यकारिणी सदस्य रमेश वर्मा व मनाेज यादव ने शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस दाैरान आईजी डांगी ने प्रेस क्लब परिवार का आभार जताया। पुलिस अधीक्षक संताेष सिंह ने भी काेरबा प्रेस क्लब की इस परम्परा की सराहना की।
