नई दिल्ली । देश के अग्रणी सरकारी बैंक पीएमबी के ग्राहकों को अब घर बैठे फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ओवरड्राफ्ट (पीएनबी ओवरडॉफ्ट फेसलिटी ) की सुविधा मिलेगी । इसके जरिए ग्राहक बैंक के पीएनबी वन (पीएनबी वन) ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे ओवरड्राफ्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यही नहीं, बैंक ने पीएनबी वन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से आवेदन करने पर ब्याज पर 0.25 फीसदी छूट देने की भी घोषणा की है।
ओवरड्राफ्ट एक तरह का लोन होता है। इसके चलते ग्राहक अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं। इस अतिरिक्त पैसे को एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है और इस पर ब्याज भी लगता है। इसमें ग्राहक को अपेक्षाकृत कम ब्याज देना पड़ता है। दूसरा फायदा यह है कि ओवरड्राफ्ट में जितने समय के लिए पैसा लेते हैं, उतने समय के लिए ही ब्याज देना पड़ता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक का कहना है कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर ओवरड्रॉफ्ट सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक ब्रांच आने की जरूरत नहीं है। पीएनबी वन ऐप और रिटेल इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर ग्राहक इस सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं।
पीएनबी ने प्री-क्वालिफाइड क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया है। इंश्योरेंस सहित कई खूबियों से लैस यह कार्ड सैलरी अकाउंट कस्टमर को मिलेगा। इसके लिए पीएनबी वन ऐप और इंटरनेट बैंकिंग सर्विस के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है। अगर आपका भी सस्ता घर या फिर जमीन खरीदने का प्लान है तो पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए अच्छा मौका लेकर आया है। पंजाब नेशनल बैंक ई-ऑक्शन के जरिए हाउसिंग, रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा। इस नीलामी में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। यह नीलामी 25 अगस्त को होगी।
बता दें कि पीएनबी उन प्रॉपर्टी की नीलामी करता है जिनको गिरवी रखकर लोन लेने वाले लोग बैंक का पैसा नहीं लौटाते हैं। ऐसे में उनकी प्रॉपर्टी पर बैंक कब्जा कर उसे नीलामी में बेचकर अपना पैसा वसूलता है। प्रॉपर्टी का मालिकाना हक बैंक के पास होने के कारण बैंक उसे नीलाम करने का अधिकारी होता है।