नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बीजेपी की ओर से उन्हें आप तोड़कर ‘भगवा पार्टी’ में आने का संबंधी ऑफर वाले ट्वीट पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। एक समाचार चैनल से इस मसले पर आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह से बात की। सिसोदिया की ओर से किया गया यह ट्वीट राजनीति से प्रेरित था या इसे दबाव में किया गया, इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा, ” जो प्रयास बीजेपी ने महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड और अरुणाचल में सरकार गिराने के लिए किए थे, दिल्ली में करना चाह रहे थे। मनीष सिसोदिया ने इसका खुलासा कर दिया। यह खुलासा एकनाथ शिंदे ने नहीं किया, मप्र में कांग्रेस ने नहीं किया, बंगाल में मुकुल रॉय और शुभेंद्र धिकारी ने नहीं किया था, यह खुलासा मनीष सिसोदिया ने किया।
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन की कोख से निकली पार्टी है, हम लड़ेंगे, अपने मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे। सिसोदिया अपने को ऑफर देने वाले का नाम क्यों नहीं बता रहे, इस सवाल पर ‘आप’ सांसद ने कहा, “ऐसा है कि आपको इसी बात से मान लेना चाहिए कि इससे पहले सरकार गिराने के सारे अभियान बीजेपी के सफल रहे। किसी ने बीजेपी का नाम नहीं लिया। पहले शख्स मनीष हैं जिन्होंने इसका खुलासा किया। आने वाले वक्त में बहुत सारी चीजें नजर आएंगी।मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया, हम आपकी जांच से क्यों डरें। हम पार्टी के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। हम महाराणा प्रताप के वंशज हैं। “
संजय सिंह ने कहा कि दरअसल, बीजेपी का असल प्रयास, अरविंद केजरीवाल को रोकना है। हम दिल्ली तीन बार जीते। अब पंजाब जीत गए, गुजरात पहुंच गए। हिमाचल पहुंच गए। केजरीवाल देश को दुनिया में नंबर एक देश बनाने का अभियान चला रहे हैं। अगर शराब नीति ही मुद्दा होता तो जहरीली शराब में गुजरात से 100 लोगों की जान गई, वहां एक भी ईडी सीबीआई जांच नहीं हुई।
केजरीवाल की ओर से उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताने पर संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले पहले भी ऐसी कोशिश कर चुके हैं। सीएम के आफिस पर छापा मारा था। चूंकि उन्हें केजरीवाल को रोकना है तो वे उन्हें (केजरीवाल को) भी गिरफ्तार कर सकते हैं। खुद को महाराणा प्रताप का वंशज बताने संबंधी मनीष के ट्वीट से जातिवादी मुद्दा छेड़ने का आभास मिला, इस पर संजय ने कहा कि जाति का मुद्दा तब है जब जाति का नाम लेकर नफरत की बात की जाए। सिसोदिया ने जाति का नाम लेकर नफरत फैलाने की बात तो नहीं की। अरविंद केजरीवाल को रोकना बीजेपी के वश की बात नहीं है। मनीष के अनुसार, बीजेपी की ओर से उन्हें सीएम बनाने का ऑफर दिया गया, यह ‘आप’ नेताओं के बीच खट्टे होते रिश्तों का इशारा तो नहीं, इस पर संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को झूठ बोलने में महारत हासिल है। आम आदमी पार्टी और इसके नेता एकजुट हैं।