इंदौर(माधव एक्सप्रेस)
सिंधी समाज से जुड़े भाजपा नेता संतोष वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी थदड़ी त्यौहार पूर्ण परंपरा अनुसार समाज मनाएगा वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज की आराध्य माता थदड़ी की पूजा अर्चना कर झूलेलाल भगवान की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर समाज आज के दिन पूर्ण रूप से ठंडे भोजन को प्रसादी के रूप में वितरण कर ठंडे भोजन का ही सेवन किया जाता है इस दौरान चूल्हे का पूजन किया जाता है समाज की प्रथा अनुसार श्रीफल का जल से छिड़ककर आराध्य देव झूलेलाल का स्मरण भी किया जाता है
