दतिया l कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के आरोप में फरार १५ हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। ३१ मार्च को फरियादी ने लव यादव निवासी हरदौल मोहल्ला पर शादी का झांसा देकर तीन से शारीरिक शोषण करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपी लव यादव घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित था। गत दिवस पुलिस ने आरोपी लव उर्फ चंद्रभान सिंह पुत्र बृजकिशोर यादव निवासी सिनावल को राजघाट कॉलोनी से गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य आरोपी टिल्लू उर्फ देवेंद्र पुत्र टिड डे उर्फ शिवशंकर दुबे निवासी पठ् ठापुरा पर तीन अगस्त को फरियादी शिवा यादव निवासी भटियारा मोहल्ला ने सुमित यादव की हत्या का प्रकरण दर्ज कराया था। आरोपी की गिरफ्तारी पर १० हजार का इनाम घोषित हुआ था। आरोपी टिल्लू को पुलिस ने ३१५ बोर का कट्टा व राउंड के साथ पंचम कवि की टोरिया से गिरफ्तार किया।
