भिंड l जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार होशियार सिंह (३५) पुत्र वीरेंद्र सिंह जयंत निवासी वार्ड क्रमांक ३९ चंदनपुरा अपनी पत्नी रेश्मा और बच्चों के साथ इंदौर में निवास करता था। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी इंदौर से अपने मायके आ गई। इसके बाद होशियार भी भिंड अपने घर आ गया। बीते रोज वह पत्नी लेने मायके जा रहा था कि अचानक शाम को अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। वहीं रौन थाना अंतर्गत बसंतपुरा निवासी हृदेश ने अज्ञात कारणों के चलते घर के गौंड़ा में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों मामलो में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
