इंदौर 12 अगस्त, 2022
इंदौर में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निरंतर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी सिलसिले में आज फोर्स एकेडमी चितावद और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। यह रैली चितावद से शुरू होकर नवलखा, भंवरकुआं, टावर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, नवलखा होते हुए वापस चितावद पहुंची। इस रैली के माध्यम से देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।
