चंदेरी(माधव एक्सप्रेस से राजू जैन)
भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131वी जयंती का आयोजन बीएसपी वरिष्ठ नेता चंपालाल,भीम आर्मी, कर्मचारियो एवम सभी संगठनो के सहयोग से बहुत बड़ी संख्या में रैली के रूप में चंदेरी के मुख्य मार्गो से होकर चंदेरी तहसील प्रांगण डॉ अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुई।जिसमे मुख्य अतिथि एन एफ एल विजयपुर से मुन्नालाल अहिरवार विशेष अतिथि डॉ डी के दोहरे एच एम मोहन मास्टर थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एव पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात मुन्नालाल अहिरवार द्वारा ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुस्तक घर घर बाबा साहेब वितरित की। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं में सहायक शिक्षक फुंदीलाल,एच एम मोहनलाल, शिक्षक वीरेन्द्र, मुकेशराव ने बाबा साहेब के जीवन पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।नीतू अहिरवार ने एक मई से बच्चों का शिविर का आयोजन फ्री रखा है।शिविर में महापुरुषों की विचारधारा खेल खेल के द्वारा बच्चों को सिखाया जाएगा।वही डॉ दोहरे ने बाबा साहेब के संघर्ष से प्रेरणा लेकर आगे बढना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुन्नालाल अहिरवार ने कहा कि बाबा साहेब हमारे प्राण वायु है।एक नन्ही सी किरण अपनी साधना से सूरज कैसे बन जाती हैं यह देखना है तो हमे डॉ अंबेडकर की साधना को देखना चाहिए,एक नन्ही सी बूंद एक विशाल समुद्र का रूप कैसे बन जाती है इस रहस्य को समझना है तो हमे डॉ अंबेडकर की जीवन शैली को देखना चाहिए,एक नन्हा सा बीज एक वृक्ष का रूप धारण कैसे लेता है यह समझना हो तो हमे डॉ अंबेडकर की जीवन दृष्टि को समझना चाहिए। डॉ अंबेडकर को समझना के लिए शिक्षा ही एक माध्यम है इसलिए बाबा साहेब ने शिक्षा पर जोर दिया।हमे अपनी कमियों को दूसरो पर दोष देने से अच्छा है हम देश की मुख्यधारा में आने का भरपूर प्रयास करे इसका एक ही माध्यम है शिक्षा।समाज में व्याप्त अंधविश्वास,शराब जैसी बुराइयों को पूर्णता त्याग करना जरूरी है।बाबा साहेब के समग्र जीवन को देखे तो उस बहुमुखी प्रतिमाशाली व्यक्तित्व के अनेक रूप उभर कर सामने आते है वे उच्चकोटि के विद्वान, लोकप्रिय वकील,सुलझे हुए विचारक,महान विधिवेक्ता, ओजश्वी लेखक,माने हुए पत्रकार,संविधान के पंडित और दलित शोषित तथा पीड़ित मानवता के प्रबल समर्थक थे।इन सबसे बडकर डॉ अंबेडकर एक सामाजिक क्रांति के जनक थे।जयंती पर बहुत बड़ी संख्या ने महिलाओं,पुरुषों एव बच्चों ने भाग लिया।करता और समिति के आग्रह पर बाबा साहेब के साहित्य लाइब्रेरी के लिए देने की घोषणा की।जयंती में पवन पिप्पल,गेंदालाल,गोविंद बैरसिया,शिक्षक राजकपूर,कोमल प्रसाद,बसपा के नेता आशाराम, शिक्षक रणधीर सिंह,दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ के छात्र कनिष्क अहिरवार,रामप्रसाद,प्रमोद,लक्ष्मीबाई सहित बडी संख्या में बाबा साहेब के अनुयायी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के संचालन बसपा के वरिष्ठ नेता चम्पालाल अहिरवार ने किया।