, केबिन और कंटेनर के बीच का बोल्ट टूटने से हुआ हादसा
झालावाड़ / डग थाना क्षेत्र के क्यासरा के समीप बुधवार को एक ट्रक खाई में पलट गया। ट्रक मध्यप्रदेश से संतरे भरकर दिल्ली जा रहा था। ड्राइवर सीट और कंटेनर के बीच की बोल्ट टूटने से यह हादसा हुआ।
अलवर निवासी ड्राइवर शेरू ने बताया कि वह ट्रक में संतरे भरकर मध्यप्रदेश के आलोट से डग मेगा हाईवे होते हुए दिल्ली जा रहा था। बुधवार तड़के क्यासरा से कुछ दूर पहले ही ट्रक की ड्राइवर सीट और कंटेनर के बीच की बोल्ट टूटने से ट्रक पलटी खा गया। इससे कंटेनर पूरी तरह से गिर गया। वहीं ट्रक के आगे का हिस्सा ऊपर उठ गया। ट्रक में रखे संतरे के कार्टून पूरी तरह से खराब हो गए। ट्रक की स्पीड कम होने के कारण कोई घायल नहीं हुआ। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रक सीधा किया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई…