
नईदिल्ली(ऊषा माहना)
बाबा राम देव के मीडिया प्रभारी एस के तिजारावाला ने बताया कि बाबा
राम देव की कंपनी में वैदिक
ब्रॉडकास्ट लिमिटेड को तीन अगले चैनल लॉन्च
करने की परमीशन मिल गई है, तमिल,तेलगु, कन्नड़ भाषा के ये चैनल अगले महीने लांच होगे।
इनका नाम है आस्था तमिल, आस्था कन्नड़ और आस्था तेलगु,
तिजारावाला ने बताया की चैनल का उद्देशय दक्षिण भारत में वैदिक ज्ञान भंडार को जनता तक पहुचाना है।