आरोपी घटना के बाद नेपाल सहित देश के विभिन्न राज्यों में छुपने के बाद इंदौर शहर के राऊ क्षेत्र में, फिर लसूडिया क्षेत्र की ऐंजल पार्क कॉलोनी के मकान में पिछले दो महीने से छुपकर काट रहा था फरारी।
आरोपी घटना के बाद नेपाल सहित देश के विभिन्न राज्यों में छुपने के बाद इंदौर शहर के राऊ क्षेत्र में, फिर लसूडिया क्षेत्र की ऐंजल पार्क
फरार आरोपी के विरुद्ध थाना विजय नगर के अपराध में हुई थी इनाम की उद्घोषणा जारी।
इंदौर – दिनांक 07 मार्च 2022-श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में विभिन्न प्रकरणों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) श्री राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) इंदौर श्री गुरू प्रसाद पाराशर को उक्त संबंध में निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपीगण पर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना विजय नगर इंदौर के अप.क्रं. 699/21 धारा 307, 294, 34 भादवि. के अपराध में फरार इनामी उद्घोषित आरोपी हेमू उर्फ हेमेंद्र पिता मंगल सिंह चौहान निवासी–101 बाणेश्वरी कुंड बाणगंगा इंदौर जो वर्ष 2021 में विजय नगर सिंडिकेट ऑफिस में शराब दुकानों एवं अहातों के पैसों को लेकर आरोपी हेमू ठाकुर और अर्जुन ठाकुर के बीच चल रहे विवाद में सिंडिकेट ऑफिस विजय नगर में दोनों के बीच हुए विवाद के चलते हेमू ठाकुर द्वारा अर्जुन ठाकुर को गोली मारी गई थी, जिसमे अर्जुन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उक्त घटना में हेमू ठाकुर अपने साथी आरोपियों सहित फरार हो गया था जो अभी तक फरार है।
क्राइम ब्रांच इंदौर को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना विजयनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा व सख्ती से पूछताछ में आरोपी हेमू ठाकुर ने बताया कि घटना के बाद कुछ महीने नेपाल में छुपकर रहा, इसके बाद नेपाल से आकर पहले राऊ क्षेत्र में फिर लसूडिया क्षेत्र की ऐंजल पार्क कॉलोनी के मकान में पिछले दो महीने से छुपकर फरारी काट रहा था। आरोपी के विरुद्ध थाना विजय नगर में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।