नलखेड़ा/(प्रदीप चौबे)-नगर के मुख्य चौराहे गणेश दरवाजे बालोद्यान के पास लगभग 1 माह से नाली का पानी टूटी फूटी पाइप लाइन में मिल रहा है। फूटी हुई पाइप लाइन से ही नगर में जल सप्लाई किया जा रहा है। नगर के लोग नाली का मिला हुआ गंदा पानी उपयोग करने को मजबूर हो रहे है। सम्पूर्ण नगर में नालियों की सफाई नहीं की जा रही है। और न ही टूटी फूटी पाइपलाईन की मरम्मत की जा रही है। स्थानीय नागरिकों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्यवाही नही होती है। बदलते सीजन में नालियों की सफाई और पाईपलाइन की मरम्मत यदि समय रहते नहीं की जाती है, तो कई संक्रामक बिमारियां जन मानस में फैल सकती है। जिसका खामियाजा लोगो का भुगतना पड़ सकता है।