इंदौर,- SMA – Type 2 जैसी गंभीर और दुर्लभ बीमारी से जूझ रही 3 साल की नन्ही बालिका अनिका शर्मा की मदद के लिए इंदौर महानगर के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स्वप्निल कोठारी भी सहयोग राशि देने हेतु आगे आए । उन्होंने बालिका के माता पिता एवं परिजन को एक लाख रुपए का चेक भेंट किया।
इस मौके पर टीम अनिका अभियान से जुड़े विभिन्न लोग मौजूद थे। कोठारी ने बच्ची को दुलारा और उसे दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान बच्ची की मां सरिता शर्मा और पिता प्रवीण शर्मा काफी भावुक हो गए।
कोठारी ने कहा प्रेम ,करुणा और सामानुभूति से बढ़कर कुछ नहीं है | मुझे मेरे छात्र हितेश पालीवाल ने इस मदद के लिए प्रेरित किया। एक मासूम बच्ची की मुस्कुराहट बरकरार रखने के लिए अपनी ओर से योगदान देकर आत्म संतुष्टि का अनुभव कर रहा हूं। अपने गुरु के सिद्धांतों और मार्गदर्शन पर चलकर संस्था दिव्य सृष्टि के संस्थापक हितेश पालीवाल ने भी अपने विद्यार्थियों के साथ घर-घर जाकर कैंपेन
चलाकर एकत्रित की गई 1,11,111 रुपए की राशि का चैक अनिका के माता-पिता को संस्था के संरक्षक स्वप्निल कोठारी के हाथों सौंपा । हितेश पालीवाल लगातार अनिका के लिए फंड राशि एकत्रित करने हेतु दानदाताओं से संपर्क साध रहे है । इस दौरान संस्था के सहयोगकर्ता सचिन जैन ,राहुल लोदवाल ,सतीश जैन ,दीपक सेंगर , संदीप शुक्ला, दीपक गाड़ेकर , बसंत यादव , दीपक चौहान ,लक्ष्मण पंवार , अभिषेक फत्तरोड, गौरव चौहान तथा संस्थापक सदस्य राहुल कुमावत,आयुष मईडा,अंश पाल ,अमन लखनवी ,अनमोल लखनवी,पुनीत कामलेकर,आलोक कुमावत ,महक यादव ,राज कौशल ,अस्तित्व चौधरी, हेमंत चौहान, नीरज कटारिया,बलराम ,सौरभ शिवहरे,ईशा विश्वकर्मा,रिया कामले,रिया पाटीदार ,कृष्णा, कुणाल, शगुन, तृप्ति ,सागर,समीर,अतुल बलवान ,आर्यन,खुशबू,मेघा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
सभी ने प्रार्थना की ,कि अनिका को उसकी बीमारी के इलाज के लिए इंजेक्शन की आवश्यक 9 करोड़ की राशि की व्यवस्था के लिए शहर के नामी दानदाता आगे आए एवं राशि जल्द से जल्द इकट्ठी हो जाए | तथा इलाज पश्चात वह स्वस्थ होकर सामान्य जीवन खुशी खुशी जिए।
