कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर मकान की चाबी दिलवाई गई
उज्जैन, 22 जनवरी | माधव एक्सप्रेस न्यूज़:- कलेक्टर रौशन कुमार सिंह द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण के निर्देशों के तहत गुरुवार को एक और प्रकरण का त्वरित समाधान किया गया। गत जनसुनवाई में उज्जैन के नागझिरी निवासी इंदिरा बाई पति प्रकाश चंद्र ने आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि मक्सी रोड स्थित महाकाल धाम कॉलोनी में उनके मकान को किराएदार द्वारा बिना सूचना दिए खाली कर स्वयं का ताला लगा दिया गया है। जब प्रार्थिया द्वारा मकान की चाबी मांगी गई, तो किराएदार ने चाबी देने से इनकार कर दिया। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। निर्देशों के पालन में तहसीलदार उज्जैन शहर शैफाली जैन एवं पंवासा थाना प्रभारी मंडलोई के समन्वय से कार्रवाई करते हुए किराएदार से मकान की चाबी दिलवाई गई, जिससे इंदिरा बाई की समस्या का समाधान हुआ।