तराना । उज्जैन जिले की तराना तहसील में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे दो पक्षों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। घटना के बाद पूरे कस्बे में तनाव का माहौल बन गया, वहीं एहतियातन बाजार बंद कराए गए और भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब एक पक्ष के लोगों ने विश्व हिंदू परिषद के एक प्रचारक और उसके साथी के साथ मारपीट कर दी। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल तराना अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें उज्जैन रेफर किया गया।
मारपीट की खबर फैलते ही माहौल और बिगड़ गया। कुछ उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी बसों पर पत्थरबाजी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे 11 बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थाने का घेराव, गिरफ्तारी की मांग
घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और तराना थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।
हिंदूवादी कार्यकर्ता प्रणव मित्तल ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता सोहेल ठाकुर और रजत ठाकुर के साथ हुई मारपीट के बाद ही पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और तराना में स्थिति नियंत्रण में है। एहतियात के तौर पर कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एसपी ने कहा कि बसों में तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाओं को लेकर प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं तथा वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



