उत्तर बस्तर कांकेर 20 जनवरी 2026
श्रीरामलला दर्शन योजना के अंतर्गत अयोध्या धाम यात्रा के लिए जिले के 74 वरिष्ठ नागरिकों सोमवार को रवाना किए। दर्शनार्थियों को अयोध्या धाम के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आजीविका महाविद्यालय गोविन्दपुर कांकेर से हरी झंडी दिखाकर राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। इस अवसर नगरपालिका परिषद के कांकेर अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा कावडे़ एवं श्री घनेन्द्र ठाकुर, श्री उत्तम जैन, श्री ईश्वर कावडे़, श्री टेकेश्वर सिन्हा, श्री दिपांशु जैन, श्री पंकज सिन्हा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
