14 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी आजमाएंगे किस्मत
जगदलपुर, 20 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापमं) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय जगदलपुर पूरी तरह तैयार है। आगामी 1 फरवरी का दिन बस्तर के उन हजारों युवाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, जो शिक्षक बनकर समाज को नई दिशा देने का सपना संजोए हुए हैं। इस महापरीक्षा में डीएड और बीएड डिग्रीधारी कुल 14,174 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किए हैं।
इस परीक्षा का शुभारंभ सुबह 09.30 बजे मॉर्निंग शिफ्ट से होगा, जो प्राथमिक शाला स्तर (कक्षा पहली से पांचवीं) के लिए निर्धारित है। इस पाली में डीएड योग्यताधारी 5,599 अभ्यर्थी कुल 15 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। केंद्रों में परीक्षार्थियों की संख्या का विवरण देखें तो सबसे अधिक 420-420 अभ्यर्थियों की क्षमता वाले केंद्रों में शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज (धरमपुरा-2), झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय, जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेजेस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 (राजेन्द्र नगर), स्वामी विवेकानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (अग्रसेन चौक), बाल विहार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और निर्मल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (लालबाग) शामिल हैं। इसके अलावा, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (धरमपुरा) और हम एकेडमी में 360-360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय (रेलवे कॉलोनी) और भगत सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सिविल लाइन) में 300-300 परीक्षार्थी बैठेंगे। धरमू माहरा शासकीय महिला पॉलिटेक्निक में 240 और विद्या ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 319 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
दिन की दूसरी पाली दोपहर 03 बजे से शुरू होगी, जिसमें बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा छठी से आठवीं) की पात्रता परीक्षा देंगे। शाम की इस पाली में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 8,575 हो गई है, जिसके लिए केंद्रों की संख्या 24 कर दी गई है। इस पाली में हम एकेडमी और विद्या ज्योति स्कूल की क्षमता बढ़ाकर 420-420 कर दी गई है। शाम की पाली के लिए विशेष रूप से जोड़े गए नए केंद्रों में दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल और क्राइस्ट कॉलेज में 420-420 अभ्यर्थी, शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय में 360 और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आसना, श्री विद्यापति एकेडमी, सक्सेस कॉन्वेंट स्कूल और डीपीएस कालीपुर प्रत्येक में 300-300 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा क्रांतिकारी डेबरीधुर उद्यानिकी महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर में 180 और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलोरी में 235 परीक्षार्थियों के लिए सीट आवंटित की गई है। इस प्रकार शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में एक व्यवस्थित सीटिंग प्लान के तहत परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
