करही । पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदतन अपराधियों पर सतत निगरानी रखने व अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु निर्देशित किया गया था । प्राप्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा के द्वारा जिला खरगोन के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत न्यूसेंस फैला कर शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर निरंतर निगरानी रखने हेतु आदेशित किया गया था ।
इसी क्रम में दिनांक 14.01.26 को कस्बा करही में पेट्रोलिंग के दौरान जानकारी मिली कि एक मोटर साइकल जिसपर 03 व्यक्ति बैठे है । मोटर साइकल चालक लापरवाही पूर्वक मोटर साइकल चला कर लाया एवं उसने अपनी मोटर साइकल बीच रोड पर खड़ी की जिसके बाद वहाँ मौजूद लोगों के द्वारा उसे समझने की कोशिश की तो तीनों व्यक्ति अति उत्तेजित होकर मौजूद लोगों से विवाद करने लगे तीनों व्यक्तियो से शराब की दुर्गंध भी आ रही थी ।
मौके पर मौजूद लोगों एवं पुलिस के हस्तक्षेप करने के उपरांत भी तीनों न्यूसेंस फैला कर क्षेत्र की शांति भंग कर रहे थे पुलिस के द्वारा तीनों व्यक्तियों की घेराबंदी की गई जिसमे मौके पर से दो व्यक्तियो को पुलिस ने को अभिरक्षा में लिया गया जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम चंदन पिता मुकेश टटवारे निवासी करही एवं प्रकाश पिता दिलीप चौहान निवासी करौली महेश्वर का होना बताया इसी बीच तीसरा व्यक्ति मौके से निकाल गया ।
पुलिस टीम के द्वारा उक्त कृत्य पर से मोटर साइकल चालक चंदन पिता मुकेश टटवारे निवासी करही के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर मौके पर मोटर साइकल को जप्त किया गया साथ ही दोनों आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/26 धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस का तैयार कर श्रीमान दण्डाधिकारी महोदय (राजस्व) की ओर प्रेषित किया गया है ।
आज दिनांक 15.01.26 को उक्त घटनाक्रम में शामिल तीसरा व्यक्ति राज पिता रमेश टटवारे निवासी करही को भी पुलिस टीम के द्वारा अभिरक्षा में लेकर उसके विरुद्ध भी पृथक से 02/26 धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस का तैयार कर प्रेषित किया गया है ।