शाजापुर। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से करणी सेना परिवार द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। करणी सेना परिवार के प्रमुख ठाकुर श्री जीवन सिंह शेरपुर जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शासकीय जिला अस्पताल, शाजापुर में ठंड से बचाव हेतु कंबलों का वितरण किया गया।
इस सेवा कार्य की जानकारी देते हुए करणी सेना परिवार के जिला मीडिया प्रभारी रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि यह आयोजन करणी सेना परिवार के अजीत सिंह खड़ी डोडिया एवं शैलेंद्र सिंह झाला के मार्गदर्शन में तथा जिला अध्यक्ष सोनू बना सापखेड़ा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड से जूझ रहे मरीजों और उनके परिजनों को राहत पहुंचाना रहा।
कंबल वितरण के दौरान करणी सेना परिवार के करणी सैनिकों के साथ-साथ सर्व समाज के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम के अंत में करणी सेना परिवार ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इसी तरह समाजसेवा के कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों तक सहायता समय पर पहुंच सके।
