oplus_1024
मध्यप्रदेश के रतलाम जिलें में नक्शा त्रुटि ओर खसरा रिकॉर्ड संबंधी समस्याओं का को लेकर जनसुनवाई में लगातार शिकायतें आ रही हैं, जहां शिकायतकर्ता अधिकतर किसान होते हैं जिन्हें राजस्व से जुड़ी क़ानूनी सलाह कि जानकारी नहीं होती ऐसे में वे निराकरण के आवेदन देने के बाद कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं, राजस्व त्रुटि से जुड़ा मामला जावरा एसडीएम कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचे रतलाम ज़िले के ढोढर तहसील क्षेत्र के बंडवा पंचायत ग्राम बोरवना किसान सरदार सिंह पिता भवरसिंह राजपूत के सुपुत्र ईश्वर सिंह द्वारा बताया गया कि 2012 -2013 से राजस्व में त्रुटि वश सर्वे नंबरों को अलग अलग कर दिए गए जहां आवेदन कर्ता के एक भाई कि मृत्यु के बाद उनके वारिसों के नाम अंकित करने वही अन्य सर्वों में नामों को त्रुटिवश नाम अंकित करने कि बात कहीं गईं , किसान द्वारा बताया कि पिछले एक वर्ष से शिकायत को लेकर जावरा एसडीएम कार्यालय वहीं तहसील कार्यालय ढोढर के चक्कर काट रहा हुं जहां वाहन पेट्रोल खर्चे से लेकर दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही हैं। शिकायत को लेकर जावरा विधायक द्वारा मामला संज्ञान में लेने हेतु समस्या अवगत करवाने ईश्वर सिंह द्वारा विधायक कार्यालय पर ध्यानाकर्षण पत्र सौंपा गया है।
