*धार्मिक बाल संस्कार योजना–2 का भव्य समापन 504 नन्हें संस्कारित बालकों ने बढ़ाया समाज का गौरव*
*504 बच्चों के साथ धार्मिक बाल संस्कार योजना 2 का शानदार समापन—संस्कार एवं पुरस्कारों की बरसात*
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद् प्रांतीय इकाई द्वारा संचालित धार्मिक बाल संस्कार योजना–2 का वर्षभर चला प्रेरणादायी आयोजन रविवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। अक्टूबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक प्रांत की 21 शाखाओं में प्रारम्भ की गई इसमे से 16 शाखाओं के 504 बच्चों की उपस्थिति विशेष रूप से सराहनीय रही। सभी प्रतिभागी बच्चों को लाभार्थी द्वारा लैपटॉप बैग ,बाटल व प्रभावना प्रदान की जायेगी ।
हर रविवार आयोजित होने वाले स्नात्र पूजन महोत्सव में बच्चों की नियमित सहभागिता उल्लेखनीय रही। कुल 52 पूजन दिवसों में से 36 पूजन पूर्ण करने वाले बच्चों को विशेष सम्मान से अलंकृत किया गया।
पुरस्कार में 5 बच्चों को सोने की गिन्नी,21 बच्चों को चाँदी के सिक्के व स्मार्ट वॉच एंव बैग लाभार्थी परिवार द्वारा शीघ्र ही सभी को सम्मानित कर पुरूस्कार प्रदान किए जाएंगे।
साथ ही 35 सहयोगी महिला गुरूजी को समायिक बैग भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
यह संपूर्ण योजना स्व. बाबूलाल जी कोलन की स्मृति में श्रीमती सुशीलादेवी कोलन, धर्मेन्द्र -सारिका, हर्ष–प्रियंशी एवं जय कोलन परिवार, जावरा द्वारा लाभार्थ स्वरूप आयोजित की गई। महिला परिषद की प्रान्तीय अध्यक्ष सारिका कोलन जावरा लाभार्थी परिवार द्वारा यह धार्मिक बाल संस्कार योजना एक के अन्तर्गत लगभग 1000 बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।योजना सफलतापूर्वक संचालित कि गई जिससे समाज में संस्कारित और मूल्यनिष्ठ पीढ़ी निर्माण को सशक्त आधार प्रदान किया है। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया की धार्मिक बाल संस्कार योजना मे मिडिया प्रभारी निशा बोरिया सहित प्रान्तीय महिला परिषद् , तरुण परिषद् एवं बालिका परिषद् के पदाधिकारी का भी विशेष सहयोग रहा। सभी ने इस प्रेरक पहल की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसे समाज के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान बताया।
__________________
*बाक्स हेडिंग*
राजेन्द्र जैन महिला परिषद् की अनूठी पहल बाल संस्कार योजना2 का प्रेरक समापन समारोह
बाल-संस्कारों का वर्षभर का सफर सम्पन्न504 बच्चों ने लिया धर्म एवं संस्कारों का अमृत
धार्मिक बाल संस्कार योजना2 सम्पन्न 35 महिला गुरुजी सम्मानित, बच्चों को मिले विशेष पुरस्कार।
________________
