नलखेड़ा-नगर के माता मंदिर रोड पर स्थित राठी के मुंगेडे नाम से संचालित होटल के संचालक बबलू सिंह राजपूत के यहां मुंगेडों में लोहे के तार पाए जाने की सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत के बाद खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने मुंगेडों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भोपाल लैब भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व भी इसी दुकान पर अपर आयुक्त कार्यालय से जांच सदस्य देवनारायण परमार द्वारा निरीक्षण के दौरान खाद्य वस्तुओं में अमानक सामग्री पाई गई थी, जिसके बाद से होटल पर निर्मित खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे।
शिकायत की गंभीरता और पूर्व में मिली अनियमितताओं को देखते हुए तत्काल प्रभाव से खाद्य अधिकारी वी.एस. जामोद एवं नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी ने संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की। टीम ने तैयार सामग्री, कच्चा माल और उत्पादों का निरीक्षण कर जाच सैंपल एकत्र किए ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि भोपाल से लैब रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। विभागीय कार्रवाई के बाद क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
