इंदौर ,। इंदौर के गौरवशाली इतिहास मैं सर्वप्रथम हिंदू धर्म की सनातनी परंपरा का निर्वाह करते हुए इंदौर के इतिहास में पहली बार रोबोट चौराहा स्थित श्री चिंतामण हनुमान जी के दिव्य दरबार में प्रति माह कन्या भोजन एवं पूजन का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसका शुभारंभ विधायक रमेश मेंदोला जी के कर कमल से किया जाएगा दिनांक 25 नवंबर 2025 मंगलवार संध्या 7:00 बजे आप सभी भक्त सादर आमंत्रित है स्थान श्री चिंतामण हनुमान मंदिर रोबोट चौराहा इंदौर
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित शैलेंद्र जोशी जी ने हमारे प्रतिनिधि देवेन्द्र साहू को बताया, की इंदौर शहर में पहली बार यह अनूठा आयोजन होने जा रहा है , जो की नवरात्रि में तो हर श्रद्धालु कन्या पूजन करते हैं किंतु मंदिर में आने वाले भक्तों की इच्छा थी की हर महीने छोटी-छोटी कन्याओं का पद पूजन किया जाए एवं उन्हें भोजन कराकर उपहार दिए जाएं इसके लिए कन्याओं का विधिवत रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है यूं तो श्री चिंतामण हनुमान सेवा भक्त मंडल की देखरेख में मंदिर में कई आयोजन भजन सत्संग भंडारा यात्रा होती रहती है पर यह अपने आप में अनूठा एवं दिव्य आयोजन है आप सभी भक्तों से यह आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर किस भव्य आयोजन को सफल बनाएं।
